बुधवार, 14 सितंबर 2016

मांगलोद सोनेली में हुआ तेजाजी की मूर्ति प्राण'प्रतिष्‍ठा समारोह

कार्यक्रम में खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, जायल विधायक मंजू बाघमार ने किया संबोधित

कार्यक्रम में कानपुरी महाराज, जायल विधायक मंजू बाघमार, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश डोगीवाल, रातंगा सरपंच राजकुमार भाकर, पप्पूराम रेवाड़, मेघाराम बिडियासर, झूमरराम डूकिया सहित कई लोगों ने भाग लिया

वीर तेजा मंदिर का हुआ प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह

ग्रामऊंचाईड़ा में नवनिर्मित वीर तेजा मंदिर का मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ। समारोह में पीसीसी उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मूंदलिया, पूर्व राज्यमंत्री मंजूदेवी मेघवाल, जायल प्रधान सुनीता सांगवा, पूर्व कुलपति डॉ. विमलेश चौधरी, पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़, राजेश सांगवा, जगदीश कड़वासरा, झूमरराम डूकिया, समाजसेवी गिरधारीराम सिंवर, सांडिला सरपंच प्रकाश सिंवर, प्रहलाद बांगड़ा, जायल कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष हरेन्द्र रोज, पंचायत समिति सदस्य विनोद बांगड़ा, पूर्व सरपंच भींयाराम बांगड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी पहुंचे। 
पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तेजाजी के परोपकारी त्याग भरे जीवन से हमें सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। समारोह के दौरान राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण जितने वाले रामकिशोर यादव का अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
विशालतेजा गायन :कार्यक्रम के तहत विशाल तेजा गायन का आयोजन हुआ। इसमें सालगराम एंड पार्टी सिलारिया, सुखाराम चोयल पार्टी अडवड़ एवं कालूराम एंड पार्टी लंगोड़ द्वारा गायन किया गया। तेजा गायन को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। 
Source - DB

राजस्थान के लाल देवेंद्र झाझड़िया का जलवा, देश के लिए जीता स्वर्ण पदक


रियो पैरालिंपिक्स में भारत के नाम एक बड़ी सफलता दर्ज हुई है। चूरू के देवेंद्र झाझडिय़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। 
35 वर्षीय देवेंद्र का एक हाथ अक्षम हो चुका है लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई बार विजय प्राप्त कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर चूरू सहित पूरे शेखावाटी में खुशी का माहौल है। गांव के लोग रातभर जागे रहे और जीत के लिए दुआ करते रहे । 

मंगलवार, 13 सितंबर 2016

दीपा ने सिल्‍वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत की दीपा मलिक ने इतिहास रच दिया है। दीपा ने सोमवार को गोला फेंक एफ53 स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया है। दीपा ने यहां 4.61 मीटर की दूरी तय कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। 

सोमवार, 12 सितंबर 2016

“कांग्रेस जाट मुख्यमंत्री घोषित करे तो मैं कल ही कांग्रेस का झंडा पकड़ लूंगा, वरना सबका सूपड़ा साफ़”

खरनाल में तेजाजी के मेले में धर्मसभा को किया संबोधित

कांग्रेस यदि जाट मुख्यमंत्री घोषित करे तो कल ही मैं कांग्रेस का झंडा पकड़ लूँगा. नहीं तो सबका का सूपड़ा साफ. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का ये इशारा सीधा भाजपा की तरफ भी था.  दरअसल राजस्थान के लोकदेवता तेजा जी महाराज खरनाल में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा बेनीवाल ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर व् तेजा जी महाराज के आशीर्वाद से मिशन 2018 राजस्थान जाट मुख्यमंत्री का सपना पूरा करना हैं.  बेनीवाल  की एक झलक पाने के लिए हजारों युवा पलक पावड़े बिछाए।

कठौती - बाबा रामदेव मेले पर उमडा आस्‍था का जनसैलाब


बेरोजगारों के लिए Big Breaking - 40 हजार पदों के लिए होगी भर्तियां

राज्य सरकार ने निगम, बोर्ड, मंडी और स्वायत्तशासी संस्थाओं में भर्तियों पर करीब 20 साल से लगी रोक को हटा दिया है। इनमें 40 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं और आगामी दिनों में इनके लिए भर्तियां शुरू होगी।
कार्मिक विभाग ने अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा के रिक्त पदों पर भर्ती की परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को सौंपा है। खास बात यह है कि बोर्ड सिर्फ 3600 ग्रेड पे वाली ही भर्ती कराएगा। इससे अधिक ग्रेड पे की भर्तियां आरपीएससी के स्तर पर कराई जाती हैं।
परीक्षा आयोजन पर आने वाला वित्तीय भार निगम, बोर्ड, मंडी और स्वायत्तशासी संस्थाओं की ओर ही वहन किया जाएगा। राज्य सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद चयन बोर्ड ने परीक्षाओं के आयोजन की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। चयन बोर्ड के जरिए इन संस्थाओं में क्लर्क ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर और मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए संबंधित संस्थान गवर्निंग बाडी में भर्ती का प्रस्ताव पारित कर चयन बोर्ड को भेजेंगे। 
कार्मिक सचिव भास्कर ए. सावंत ने बताया कि लंबे समय से इन संस्थाओं में भर्तियों की मांग की जा रही थी, इसी कारण रोक हटाई गई है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन आरके मीणा ने कहा कि इन संस्थाओं में भर्ती कराने के लिए सरकार के आदेश मिल चुके हैं।

रविवार, 11 सितंबर 2016

मांगलोद सोनेली में तेजाजी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 13 को


मांगलोद व सोनेली के बीच स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर का मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 13 सितम्बर को होगा। कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे से हवन होगा। आयोजक गिरधारीराम महिया, मांगीलाल बिडियासर, ओमप्रकाश थालोड़, राजूदास वैष्णव, पीथराम महिया ने बताया कि प्रसादी का आयोजन सुबह 11 बजे एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 1 बजे होगा। रात्रि में तेजागायन का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम का आयोजन मांगलोद व सोनेली के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है।

विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान


जायल में कल्पना चावला इन्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को 14 वर्षीय हाॅकी प्रतियोगिता में छात्र टीम ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान आने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। संथान प्रधान राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि विद्यालय की छात्र टीम ने लाडनूं में आयोजित जिला स्तरीय हाॅकी टूर्नामेन्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा टीम में टूर्नामेन्ट में तीसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में संस्था प्रबंधक कृपाराम ठोलिया, उपसरपंच जतिन रिणवां, रामानुज शर्मा, गोकुलसिंह व जीतूराम फूलफगर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान खिलाड़ियों का माल्यार्पण एवं मोमेन्टों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रबंधक कृपाराम ठोलियों ने बच्चों से कहा की जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में जरूरी है। उन्होंने टेलीविजन से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि नियमित एक घंटा खेलना चाहिए। हाॅकी कोच जयप्रकाश ने बताया कि 6 छात्रों का एवं 5 छात्राओं को राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

कॉलेज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का ढेहरी में हुआ सम्‍मान

गांवढेहरी में राजकीय कॉलेज जायल पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष हरेंद्र रोज, उपाध्यक्ष राजाराम भादू, सहसचिव कमल सांगवा संयुक्त सचिव मुकेश मेघवाल का ग्रामीण रामपाल गोदारा, भुगानाराम गोदारा, जीवणराम पचार आदि ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान सीताराम लोमरोड़, विक्की, सुरेश रलिया, दिनेश सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...