राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरियावास के दो विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में
हुआ। स्कूल परिवार व ग्रामीणों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । प्रधानाध्यापिका सरोज चौधरी ने बताया कि स्कूल की छात्रा पिंकी लोमरोड़ व छात्र प्रदीप रेगर का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर शाला स्टाफ की ओर से कराए जा रहे शिक्षण कार्य की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भीयांराम फौजी सहित संजय लोमरोड़, राजेंद्र लोमरोड़, रामकैलाश, ओमप्रकाश, हनुमान, राजेश लोमरोड़, रामकिशोर, रविन्द्र लोमरोड़ आदि मौजूद थे।