शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

जायल में भी खुला अन्‍नापूर्णा भण्‍डार


कस्बेमें अन्नपूर्णा भण्डार का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक मंजू बाघमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार अन्नपूर्णा भण्डार के माध्यम आमजन तक सस्ता सुलभ राशन पहुंचा रही है। इस मौके डीएसओ राकेश शर्मा, एसडीएम रामचन्द्र पंचार, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की मैनेजर अल्पी, सरपंच सुनीता खटीक, उप सरपंच जतिन रिणवां, छात्रसंघ अध्यक्ष हरेन्द्र रोज आदि उपस्थित थे

पुनर्मूल्यांकन में 40 अंक बढ़े

ग्रामबुगरड़ा स्थित गायत्री विद्या मंदिर शिक्षण माध्यमिक विद्यालय के छात्र मनोहर भाकर के गणित विषय के पुनर्मूल्यांकन में 40 अंक बढ़े हैं। इससे पूर्व छात्र के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 81.67 प्रतिशत अंक थे जो उसका परिणाम संशोधित होने पर 88.33 प्रतिशत हो गया है। छात्र मनोहर भाकर ने बताया कि उसने हर विषय की तैयारी अच्छी से की थी और सभी विषय में 80 से 94 प्रतिशत तक अंक आए थे। गणित विषय में केवल 40 अंक आने पर मुझे पूर्ण विश्वास था कि इस विषय में कह कही मार्किंग में गलती रही है। संस्था निदेशक रामकिशोर रैवाड़ ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षा मार्किंग में इस तरह की गलतियों से छात्रों पर मानसिक रूप से गलत प्रभाव पड़ता है। 

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2016

जल्द ही ई-मित्र पर वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे नाम

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए या फिर डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए अब कलक्ट्रेट या उपखण्ड अधिकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए सिर्फ नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाना होगा। कियोस्कों पर व्यवस्था लागू करने को लेकर आरईआईएल व निर्वाचन विभाग के बीच जल्द एमओयू होने जा रहा है। 

प्रजेंटेशन दिया
इसको लेकर गुरुवार को आरईआईएल के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन भी दिया। इसमें बताया गया कि राज्य के 45 हजार से अधिक ई-मित्र कियोस्क पर 10 रुपए में मतदाता सूची में नाम ढूंढने के साथ ही जोडऩे, हटाने, संशोधित करने और या फिर एक पते से दूसरे पते पर नाम ट्रांसफर के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा यदि कोई डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहता है तो उसे 30 रुपए शुल्क देना होगा। 

बीएलओ घर पर देंगे पहचान पत्र
नए नाम जुड़वाने वालों के मतदाता पहचान पत्र पहली बार बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ ) घर पहुंचाएंगे। इसके बाद कोई डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाना चाहता है तो ई मित्र से 30 रुपए देकर प्राप्त कर सकेगा। 

डुप्लीकेट पहचान पत्र वे ही कियोस्क संचालक जारी कर सकेंगे, जहां कार्ड प्रिन्ट करने की मशीन होगी। फिलहाल यह मशीन काफी महंगी होने के कारण कम ही कियोस्क संचालकों के पास उपलब्ध है।

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...