BREAKING NEWS

BREAKING NEWS भारत ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण सहित 7 पदक जीतकर इन खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2016

जायल में भी खुला अन्‍नापूर्णा भण्‍डार


कस्बेमें अन्नपूर्णा भण्डार का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक मंजू बाघमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार अन्नपूर्णा भण्डार के माध्यम आमजन तक सस्ता सुलभ राशन पहुंचा रही है। इस मौके डीएसओ राकेश शर्मा, एसडीएम रामचन्द्र पंचार, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की मैनेजर अल्पी, सरपंच सुनीता खटीक, उप सरपंच जतिन रिणवां, छात्रसंघ अध्यक्ष हरेन्द्र रोज आदि उपस्थित थे

पुनर्मूल्यांकन में 40 अंक बढ़े

ग्रामबुगरड़ा स्थित गायत्री विद्या मंदिर शिक्षण माध्यमिक विद्यालय के छात्र मनोहर भाकर के गणित विषय के पुनर्मूल्यांकन में 40 अंक बढ़े हैं। इससे पूर्व छात्र के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 81.67 प्रतिशत अंक थे जो उसका परिणाम संशोधित होने पर 88.33 प्रतिशत हो गया है। छात्र मनोहर भाकर ने बताया कि उसने हर विषय की तैयारी अच्छी से की थी और सभी विषय में 80 से 94 प्रतिशत तक अंक आए थे। गणित विषय में केवल 40 अंक आने पर मुझे पूर्ण विश्वास था कि इस विषय में कह कही मार्किंग में गलती रही है। संस्था निदेशक रामकिशोर रैवाड़ ने बताया कि बोर्ड द्वारा परीक्षा मार्किंग में इस तरह की गलतियों से छात्रों पर मानसिक रूप से गलत प्रभाव पड़ता है। 

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2016

जल्द ही ई-मित्र पर वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे नाम

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए या फिर डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए अब कलक्ट्रेट या उपखण्ड अधिकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए सिर्फ नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाना होगा। कियोस्कों पर व्यवस्था लागू करने को लेकर आरईआईएल व निर्वाचन विभाग के बीच जल्द एमओयू होने जा रहा है। 

प्रजेंटेशन दिया
इसको लेकर गुरुवार को आरईआईएल के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन भी दिया। इसमें बताया गया कि राज्य के 45 हजार से अधिक ई-मित्र कियोस्क पर 10 रुपए में मतदाता सूची में नाम ढूंढने के साथ ही जोडऩे, हटाने, संशोधित करने और या फिर एक पते से दूसरे पते पर नाम ट्रांसफर के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा यदि कोई डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहता है तो उसे 30 रुपए शुल्क देना होगा। 

बीएलओ घर पर देंगे पहचान पत्र
नए नाम जुड़वाने वालों के मतदाता पहचान पत्र पहली बार बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ ) घर पहुंचाएंगे। इसके बाद कोई डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाना चाहता है तो ई मित्र से 30 रुपए देकर प्राप्त कर सकेगा। 

डुप्लीकेट पहचान पत्र वे ही कियोस्क संचालक जारी कर सकेंगे, जहां कार्ड प्रिन्ट करने की मशीन होगी। फिलहाल यह मशीन काफी महंगी होने के कारण कम ही कियोस्क संचालकों के पास उपलब्ध है।

सोमवार, 10 अक्तूबर 2016

भगवान राम की विजय का पर्व दशहरा

दशहरा (विजयदशमी या आयुध-पूजा) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को विजयादशमी के नाम से जाना जाता है। दशहरा वर्ष की तीन अत्यन्त शुभ तिथियों में से एक है, अन्य दो हैं चैत्र शुक्ल की एवं कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा
इसी दिन लोग नया कार्य प्रारम्भ करते हैं, शस्त्र-पूजा की जाती है। प्राचीन काल में राजा लोग इस दिन विजय की प्रार्थना कर रण-यात्रा के लिए प्रस्थान करते थे। इस दिन जगह-जगह मेले लगते हैं। रामलीला का आयोजन होता है। रावण का विशाल पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है। दशहरा अथवा विजयदशमी भगवान राम की विजय के रूप में मनाया जाए अथवा दुर्गा पूजा के रूप में, दोनों ही रूपों में यह शक्ति-पूजा का पर्व है, शस्त्र पूजन की तिथि है। हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है। भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है, शौर्य की उपासक है। व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग की सद्प्रेरणा प्रदान करता है।

सामाजिक महत्त्व


दशहरे का सांस्कृतिक पहलू भी है। भारत कृषि प्रधान देश है। जब किसान अपने खेत में सुनहरी फसल उगाकर अनाज रूपी संपत्ति घर लाता है तो उसके उल्लास और उमंग का पारावार नहीं रहता। इस प्रसन्नता के अवसर पर वह भगवान की कृपा को मानता है और उसे प्रकट करने के लिए वह उसका पूजन करता है। समस्त भारतवर्ष में यह पर्व विभिन्न प्रदेशों में विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इस अवसर पर सिलंगण के नाम से सामाजिक महोत्सव के रूप में भी इसको मनाया जाता है। सायंकाल के समय पर सभी ग्रामीणजन सुंदर-सुंदर नव वस्त्रों से सुसज्जित होकर गाँव की सीमा पार कर शमी वृक्ष के पत्तों के रूप में 'स्वर्ण' लूटकर अपने ग्राम में वापस आते हैं। फिर उस स्वर्ण का परस्पर आदान-प्रदान किया जाता है।

जहां भारतीय वहां हर जगह दशहरा मनाया जाता है

दशहरा अथवा विजयदशमी राम की विजय के रूप में मनाया जाए अथवा दुर्गा पूजा के रूप में, दोनों ही रूपों में यह शक्ति पूजा का पर्व है, शस्त्र पूजन की तिथि है। हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है। देश के कोने-कोने में यह विभिन्न रूपों से मनाया जाता है, बल्कि यह उतने ही जोश और उल्लास से दूसरे देशों में भी मनाया जाता जहां प्रवासी भारतीय रहते हैं।

शनिवार, 1 अक्तूबर 2016

दधिमति माता मंन्दिर गोठ व चामुण्‍डा माता मंदिर तरनाउ में नवरात्र महोत्‍सव की धूम

गोठ-मांगलोद स्थित दधिमति माता मन्दिर में नवरात्र महोत्सव आज से शुरू होगा। पुजारी ओमप्रकाश, गोपाल कृष्ण, कैलाशचन्द, नारायण प्रसाद ने बताया कि 18 वर्षों के बाद ऐसा महासंयोग आया है जब नवरात्र 9 की जगह पूरे 10 होंगे। घट स्थापना सुबह 8.15 बजे होगी। सप्तमी को माताजी की विशेष सवारी निकाली जाएगी जो मंदिर प्रांगण से कपाल कुण्ड तक जायेगी।

तरनाऊ में चामुण्डा भक्त मंडल द्वारा नवरात्र महोत्सव का आयोजन

तरनाऊ में चामुण्डा भक्त मंडल द्वारा नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अनिल सैन ने बताया कि मां चामुण्डा मंदिर नवरात्र स्थापना से पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी।

संस्‍कार स्‍कूल में मनाया गांधी सप्‍ताह

स्थानीयसंस्कार प्री स्कूल में गांधी सप्ताह के तहत महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित सजीव झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में संस्था निदेशक रामकुंवार सोनी ने गांधीजी के जीवन चरित्र के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान के किशन सोनी, आरती पारीक, पूजा सोनी, कृष्णा शर्मा, बिंदू सोनी ने भी विचार व्यक्त किए। प्रियांशु भाटी, तनीषा चतुर्वेदी, रामाकांत कांकाणी, कांता पूनियां, सलोनी सोनी, राजवीर लखारा ने विभिन्न किरदार अदा किए। 

शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

3648 पदों पर निकली ग्रामसेवक भर्ती, 300 पदों पर छात्रावास अधीक्षक

भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी यहां से देखे

http://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Full%20advertisment%20of%20Gram%20Sevak%20and%20Hostel%20Warden%20Recruitment.pdf


आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्‍टूबर 2016

परीक्षा तिथि - 18 दिसम्‍बर 2016

योग्‍यता - ग्रेजुएट के साथ कम्‍प्‍यूटर का डिप्‍लोमा अनिवार्य

बुधवार, 28 सितंबर 2016

मुकेश डिडेल बने एबीवीपी के नगर अध्यक्ष

एबीवीपी की नगर कार्यकारिणी की घोषणा जिला संगठन मंत्री सौरव फौजदार जिला संयोजक मनीष काला के द्वारा की गई। कांकाणी भवन में आयोजित अभ्यास वर्ग में जिला संगठन मंत्री ने एबीवीपी के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर एबीवीपी जिला संयोजक ने नगर इकाई की घोषणा की। जिसमें मुकेश डिडेल को नगर अध्यक्ष, दिनेश लोमरोड़ को नगर मंत्री, रिछपाल बासठ, सुरेश रलिया, मुकेश रिणवां को नगर उपाध्यक्ष, रामानुज शर्मा, सुखदेव बिश्नोई, तिलोक बिडियासर दिनेश बासठ को नगर संगठन मंत्री नियुक्त किया। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष हरेंद्र रोज, श्रीराम चतुर्वेदी, सीताराम लोमरोड़, गोविंद चोब्या, दिनेश बिश्नोई, राकेश चोटिया, पुनीत बिश्नोई माैजूद थे। 

रविवार, 25 सितंबर 2016

1896 पदो पर प्रयोगशाला सहायक की भर्ती

26 सितम्‍बर से भरे जाएंगे आवेदन, आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्‍टूबर 2016 मध्‍य रात्रि तक
यहां देखे भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी

http://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Full_Advertisment_for_Lab_Assistant_Exam_2016.pdf

यहां देखें प्रयोगशाला सहायक का सिलेबस

http://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=fEaFReFd6jAdvM/XeaDXig==

शनिवार, 24 सितंबर 2016

देश भर में सबसे महंगी हुई राजस्थान में बिजली

http://apnajayal.blogspot.in/

प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं पर सरकार की मार लगातार बढ़ती जा रही है। अगर पड़ोसी राज्यों से तुलना की जाए तो राजस्थान इकलौता ऐसा प्रदेश बन गया है, जहां मध्यमवर्ग के परिवारों को भी लगभग 7 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। 
नए आदेशों के अनुसार को सितम्बर माह से बिजली उपभोग राशि का भुगतान नई दरों से करना होगा। बिजली कंपनियों ने गठन के बाद सातवीं बार बिजली दरों में बढ़ोतरी की है। यही नहीं पड़ोसी राज्यों में तुलना में प्रदेश में बिजली दरों में प्रदेश अव्वल नंबर पर आ गया है। 
बिजली दरों के मामले में पड़ोसी राज्यों में श्रेणीवार बिजली दरों की तुलना में प्रदेश में बिजली दरें सर्वाधिक हो चुकी हैं और बिजली कंपनियों के वित्तीय घाटे में हो रही लगातार बढ़ोतरी व उदय योजना में मिले अनुदान की शर्तों के अनुसार बिजली कंपनियों को मिली छूट से आगामी समय में फिर से बिजली दरों में बढ़ोतरी होना भी लगभग तय है। 
गलती कंपनियों की, भुगते जनता
बीते कुछ वर्षों में बिजली कंपनियों ने विद्युत उत्पादन कर रही कंपनियों से महंगी दरों पर बिजली खरीद की, जिसके चलते करोड़ों रुपए का अतिरिक्त भार कंपनियों पर पड़ा है। वहीं अब घाटे और वित्तीय भार की भरपाई कंपनियां प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से कर रही हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा दरों पर हो रही बिजली खरीद बिजली कंपनियों के संचित घाटे को बढ़ा रही है वहीं छीजत और चोरी रोकने में नाकाम रही बिजली कंपनियों ने घाटे की भरपाई बिजली उपभोक्ताओं पर डालने की कार्यशैली अपना ली है। 
छीजत- चोरी ने बढ़ाया घाटा 
प्रदेश की बिजली वितरण निगमों में अब भी बिजली छीजत का ग्राफ 25 से 35 फीसदी तक बना हुआ है वहीं बिजली चोरी मामले में कई जिलों में छीजत 35 फीसदी तक रही है। राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद बिजली कंपनियां चोरी व छीजत रोकने में प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम रही हैं। इसके उलट बिजली कंपनियों ने चोरी छीजत पर लगाम कसने के लिए संबंधित क्षेत्र के अभियंताओं के वेतन भत्ते में कटौती की तलवार भी लटकाई लेकिन नतीजा सिफर रहा है। 

बिजली की बढी दरों का यूथ कांगेस ने किया विरोध

जायल में युवा कांग्रेस की बिजली दरों के विरोध में बैठक रखी गई। बैठक में बढ़ी हुई बिजली दरों का विरोध किया गया तथा कहां कि इससे किसान व आम जनता पर महंगाई के इस दौर में आर्थिक स्थिति और कमजोर होगी। इस मौके पर युवा नेता झूमरराम डूकिया ने कहा कि सरकार की बिजली की दरें को बढ़ा रही पर किसानों के लिए मूंग का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ा रही है। वहीं जिला महासचिव हनुमान बांगड़ा ने कहा कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर पहले से ही विफल है। एक तरफ तो बिजली कटौती कर रही है और दूसरी तरफ  बिजली की दरे बढा रही है। बैठक में जिला महासचिव राजेश रलिया, रूपाराम गोस्वामी, राधेश्याम शर्मा, जगदीश कुड़ी, रिद्धकरण डूकिया आदि उपस्थित रहे।

भामाशाह सुविधा शिविर 26 को जायल में, 27 को सुरपालिया व 28 को बडी खाटू में

भामाशाह समस्या समाधान शिविर पंचायत समिति मुख्यालय जायल में 26 सितंबर को एवं सुरपालिया में 27 खाटू बड़ी में 28 सितम्बर को होगा। शिविर में भामाशाह योजना से लाभ हस्तांतरण की समस्याओं शंकाओं को दूर किया जाएगा। शिविर में सीडिंग, नए भामाशाह एवं भामाशाह सदस्य भी जोड़े जाएंगे। शिविर में माइक्रो एटीएम द्वारा नकद लाभ का हस्तांतरण भी किया जाएगा। 

बुधवार, 21 सितंबर 2016

कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध, लगाए पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे

जायल में उरी हमले में शहीद हुए सैनिकों की श्रद़धांजलि में कैंडल मार्च निकाला गया, मार्च के दौरान पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए एवं सरकार द्वारा पाकिस्‍तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की
इस मौके पर सुरेन्‍द्र पंवार, सीताराम लोमरोड, छात्रसंघ अध्‍यक्ष हरेन्‍द्र रोज, संदीप चतुर्वेदी, सुरेेश लोमरोड, राजेन्‍द्र लोमरोड, रामनिवास बासट सहित कई युवाओं ने बढ चढकर भाग लिया

कमल किशोर रोज बने व्‍याख्‍याता

गुजरियावास की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  में कार्यरत शिक्षक कमल किशोर रोज का भौतिक विज्ञान व्याख्याता पद पर हुआ चयन। कानसिंह शेखावत, सहदेव लोमरोड़, सहदेव बिडियासर, सरोज चौधरी, संतोष गुर्जर, लक्ष्मी पंवार, सहीराम बेड़ा, मांगीलाल लोमरोड़, धुलाराम लोमरोड् ने जताई खुशी

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

लकवाग्रस्त इंसान आता है, पर पैरों पर चल कर जाता है

राजस्थान की धरती के इतिहास में चमत्कार के अनेक ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं जिसके सामने विज्ञान भी नतमस्तक है। ऐसा ही उदाहरण नागौर से 40 किलोमीटर दूर स्तिथ ग्राम बुटाटी में देखने को मिलता है। यहां एक ऐसा मंदिर है, जिसके बारे में कहा जाता है कि अगर यहां कोई लकवाग्रस्त इंसान आता है, तो अपने पैरों पर चल कर यानि बिलकुल ठीक होकर वापस जाता है।
आस्‍था का प्रतीक श्री चतुरदासजी महाराज का मन्दिर, बुटाटी

इस मंदिर को 'चतुरदास जी महाराज' मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां कोई पंडित या डॉक्टर नहीं बल्कि, यहां लगातार 7 दिन पीडि़त व्यक्ति को मंदिर की परिक्रमा करनी होती है। इसके साथ ही वहां मौजूद हवन से भभूति लेकर शरीर पर लगानी होती है। जिससे ही मरीज़ की हालत में सुधार आने लगता है।
लगभग 5000 सालों पुराना इतिहास समेटे इस स्थान पर पहले संत चतुरदास जी तपस्या करते थे। घोर तपस्या कर उन्होंने रोगियों को रोगमुक्त करने की सिद्धि प्राप्त की थी। इसी कारण लोगों की मान्यता इस मंदिर से जुड़ गई।
जो लोग यहां इलाज करवाने आते हैं उनके रहने और खाने की व्यवस्था निशुल्क है। इस मंदिर से कई लोग ठीक होकर गये हैं। भक्तों द्वारा दिए दान से ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जाती है।

रैली निकाल, दिया स्‍वच्‍छता का संदेश

 जागरूकता

फरडोद में स्‍वच्‍छ भारत मिशन एवं निराला नागौर के तहत रैली निकालकर ग्रामीणों को स्‍वच्‍छता के लिए प्रेशर किया गया इस मौके पर सरपंच संघ जिलाध्‍यक्ष एवं फरडोद सरपंच हनुमानराम फरडोदा ने भाग लिया एवं ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए प्रेेरित किया

रविवार, 18 सितंबर 2016

प्रतिभा सम्‍मान समारोह आज

रावणा राजपूत समाज का तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आज 18 सितम्बर को बड़ी खाटू में होगा। तहसील अध्यक्ष रणवीर सिंह सिसोदिया ने प्रतिभा सम्मान समारोह में तहसील स्तरीय प्रतिभाओं सहित मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली जिलेभर की प्रतिभाओं का सम्‍मान किया जाएगा

9 विद्यार्थी राज्य टीम में.....किया जायल का नाम रोशन

कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल जायल के 14 वर्षीय हॉकी टीम में कुल 9 विद़धार्थियों का चयन हु़आ जिसमें  5 छात्र 4 छात्राओं का राज्यस्तरीय टीम में चयन हुआ है। टीम में कन्हैयालाल, हरीश पारीक, महेश ज्याणी, ईश्वर सिंह मोहित एवं छात्रा टीम में नेहा राठौड़, साजिया, रेखा जांगिड़ मनीषा बुगासरा का चयन हुआ है। 

बुधवार, 14 सितंबर 2016

मांगलोद सोनेली में हुआ तेजाजी की मूर्ति प्राण'प्रतिष्‍ठा समारोह

कार्यक्रम में खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, जायल विधायक मंजू बाघमार ने किया संबोधित

कार्यक्रम में कानपुरी महाराज, जायल विधायक मंजू बाघमार, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश डोगीवाल, रातंगा सरपंच राजकुमार भाकर, पप्पूराम रेवाड़, मेघाराम बिडियासर, झूमरराम डूकिया सहित कई लोगों ने भाग लिया

वीर तेजा मंदिर का हुआ प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह

ग्रामऊंचाईड़ा में नवनिर्मित वीर तेजा मंदिर का मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ। समारोह में पीसीसी उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मूंदलिया, पूर्व राज्यमंत्री मंजूदेवी मेघवाल, जायल प्रधान सुनीता सांगवा, पूर्व कुलपति डॉ. विमलेश चौधरी, पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़, राजेश सांगवा, जगदीश कड़वासरा, झूमरराम डूकिया, समाजसेवी गिरधारीराम सिंवर, सांडिला सरपंच प्रकाश सिंवर, प्रहलाद बांगड़ा, जायल कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष हरेन्द्र रोज, पंचायत समिति सदस्य विनोद बांगड़ा, पूर्व सरपंच भींयाराम बांगड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि समाजसेवी पहुंचे। 
पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि तेजाजी के परोपकारी त्याग भरे जीवन से हमें सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। समारोह के दौरान राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण जितने वाले रामकिशोर यादव का अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
विशालतेजा गायन :कार्यक्रम के तहत विशाल तेजा गायन का आयोजन हुआ। इसमें सालगराम एंड पार्टी सिलारिया, सुखाराम चोयल पार्टी अडवड़ एवं कालूराम एंड पार्टी लंगोड़ द्वारा गायन किया गया। तेजा गायन को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। 
Source - DB

राजस्थान के लाल देवेंद्र झाझड़िया का जलवा, देश के लिए जीता स्वर्ण पदक


रियो पैरालिंपिक्स में भारत के नाम एक बड़ी सफलता दर्ज हुई है। चूरू के देवेंद्र झाझडिय़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। 
35 वर्षीय देवेंद्र का एक हाथ अक्षम हो चुका है लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई बार विजय प्राप्त कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर चूरू सहित पूरे शेखावाटी में खुशी का माहौल है। गांव के लोग रातभर जागे रहे और जीत के लिए दुआ करते रहे । 

मंगलवार, 13 सितंबर 2016

दीपा ने सिल्‍वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे पैरालम्पिक खेलों में भारत की दीपा मलिक ने इतिहास रच दिया है। दीपा ने सोमवार को गोला फेंक एफ53 स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक अपने नाम किया है। दीपा ने यहां 4.61 मीटर की दूरी तय कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। 

सोमवार, 12 सितंबर 2016

“कांग्रेस जाट मुख्यमंत्री घोषित करे तो मैं कल ही कांग्रेस का झंडा पकड़ लूंगा, वरना सबका सूपड़ा साफ़”

खरनाल में तेजाजी के मेले में धर्मसभा को किया संबोधित

कांग्रेस यदि जाट मुख्यमंत्री घोषित करे तो कल ही मैं कांग्रेस का झंडा पकड़ लूँगा. नहीं तो सबका का सूपड़ा साफ. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का ये इशारा सीधा भाजपा की तरफ भी था.  दरअसल राजस्थान के लोकदेवता तेजा जी महाराज खरनाल में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा बेनीवाल ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर व् तेजा जी महाराज के आशीर्वाद से मिशन 2018 राजस्थान जाट मुख्यमंत्री का सपना पूरा करना हैं.  बेनीवाल  की एक झलक पाने के लिए हजारों युवा पलक पावड़े बिछाए।

कठौती - बाबा रामदेव मेले पर उमडा आस्‍था का जनसैलाब


बेरोजगारों के लिए Big Breaking - 40 हजार पदों के लिए होगी भर्तियां

राज्य सरकार ने निगम, बोर्ड, मंडी और स्वायत्तशासी संस्थाओं में भर्तियों पर करीब 20 साल से लगी रोक को हटा दिया है। इनमें 40 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं और आगामी दिनों में इनके लिए भर्तियां शुरू होगी।
कार्मिक विभाग ने अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा के रिक्त पदों पर भर्ती की परीक्षा आयोजित करने का जिम्मा राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को सौंपा है। खास बात यह है कि बोर्ड सिर्फ 3600 ग्रेड पे वाली ही भर्ती कराएगा। इससे अधिक ग्रेड पे की भर्तियां आरपीएससी के स्तर पर कराई जाती हैं।
परीक्षा आयोजन पर आने वाला वित्तीय भार निगम, बोर्ड, मंडी और स्वायत्तशासी संस्थाओं की ओर ही वहन किया जाएगा। राज्य सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद चयन बोर्ड ने परीक्षाओं के आयोजन की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं। चयन बोर्ड के जरिए इन संस्थाओं में क्लर्क ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर और मल्टी टास्किंग स्टाफ की भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए संबंधित संस्थान गवर्निंग बाडी में भर्ती का प्रस्ताव पारित कर चयन बोर्ड को भेजेंगे। 
कार्मिक सचिव भास्कर ए. सावंत ने बताया कि लंबे समय से इन संस्थाओं में भर्तियों की मांग की जा रही थी, इसी कारण रोक हटाई गई है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन आरके मीणा ने कहा कि इन संस्थाओं में भर्ती कराने के लिए सरकार के आदेश मिल चुके हैं।

रविवार, 11 सितंबर 2016

मांगलोद सोनेली में तेजाजी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 13 को


मांगलोद व सोनेली के बीच स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर का मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 13 सितम्बर को होगा। कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे से हवन होगा। आयोजक गिरधारीराम महिया, मांगीलाल बिडियासर, ओमप्रकाश थालोड़, राजूदास वैष्णव, पीथराम महिया ने बताया कि प्रसादी का आयोजन सुबह 11 बजे एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 1 बजे होगा। रात्रि में तेजागायन का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम का आयोजन मांगलोद व सोनेली के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है।

विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान


जायल में कल्पना चावला इन्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को 14 वर्षीय हाॅकी प्रतियोगिता में छात्र टीम ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान आने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। संथान प्रधान राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि विद्यालय की छात्र टीम ने लाडनूं में आयोजित जिला स्तरीय हाॅकी टूर्नामेन्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा टीम में टूर्नामेन्ट में तीसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में संस्था प्रबंधक कृपाराम ठोलिया, उपसरपंच जतिन रिणवां, रामानुज शर्मा, गोकुलसिंह व जीतूराम फूलफगर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान खिलाड़ियों का माल्यार्पण एवं मोमेन्टों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रबंधक कृपाराम ठोलियों ने बच्चों से कहा की जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में जरूरी है। उन्होंने टेलीविजन से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि नियमित एक घंटा खेलना चाहिए। हाॅकी कोच जयप्रकाश ने बताया कि 6 छात्रों का एवं 5 छात्राओं को राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

कॉलेज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का ढेहरी में हुआ सम्‍मान

गांवढेहरी में राजकीय कॉलेज जायल पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष हरेंद्र रोज, उपाध्यक्ष राजाराम भादू, सहसचिव कमल सांगवा संयुक्त सचिव मुकेश मेघवाल का ग्रामीण रामपाल गोदारा, भुगानाराम गोदारा, जीवणराम पचार आदि ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान सीताराम लोमरोड़, विक्की, सुरेश रलिया, दिनेश सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

शनिवार, 10 सितंबर 2016

दुगोली में छात्रों को कराया योगाभ्यास


पतंजलियोग पीठ के तत्वावधान में गांव दुगोली के आदर्श बाल विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में छात्रों को योग प्रशिक्षण दिया गया। योग प्रशिक्षक प्रीतम पाराशर, गोविंदराम हुड्डा ने योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्था निदेशक रामकिशोर बुगासरा ने छात्रों से प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी। 

जायल में रेसला का जिला स्तरीय सम्मेलन आज

रेसला काजिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से जायल के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित होगा। ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश लोमरोड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार, विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल जानू, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष हनुमानराम फरड़ोदा, जायल सरपंच सुनीता खटीक होंगे। रेसला के जिलाध्यक्ष सुखराम, प्रधानाचार्य अर्जुनराम डूकिया निर्वाचन अधिकारी होंगे। सम्मेलन में व्याख्याता शैक्षिक बिन्दुओं पर मंथन करेंगे। व्याख्याता वर्ग की वर्तमान समस्याओं के परिप्रेक्ष्य पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। 

गुरुवार, 8 सितंबर 2016

हर जगह गणेश महोत्‍सव की धूम

गणेश महोत्‍सव की धूम देश हो या विदेेश हर जगह चरम पर है कहीं झांकिया निकाली जा रही है तो कहीं भक्ति रस से सरोबार गानों की धूम हैा


प्रबोधक व पैराटीचर की बैठक आज

जायल ब्लॉक के प्रबोधक व पैराटीचर की बैठक आज स्थानीय शिव मंदिर परिसर तहसील चौराया पर रखी गई है। ब्लॉक अध्यक्ष सम्पत बेनीवाल ने बताया कि 11 सितम्बर को मेड़ता सिटी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष हरलाल डूकिया भी भाग लेंगे। इस मौके पर विभागीय कार्यकारिणी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रबोधक एवं पैराटीचर अपनी समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श कर सकेंगे।

पठन सामग्री वितरित


बुधवार, 7 सितंबर 2016

यूनाइटेड स्कूल के 6 छात्रों का जिला स्तरीय टीम में चयन


राज्यस्तरीय 14 वर्षीय सॉफ्टबॉल की टीम में यूनाइटेड ग्लोबल एकेडमी बड़ी खाटू के 6 खिलाड़ियों का जिला स्तरीय टीम में चयन हुआ है। संस्था निदेशक आनंद बिजारणिया ने बताया की नागौर की 14 वर्षीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल टीम में यूनाइटेड स्कूल बड़ी खाटू के फिरोज, राहुल, मुज्मिल, लोकेश, दलपत सिंह, अली हुसैन, धनराज जांगिड़ का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलने के लिए 13 सितंबर को नागौर की टीम धौलपुर में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में खेलने जाएगी। 

राज्य की भाजपा सरकार किसान विरोधी : मंजू

ब्लॉककांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें पूर्व राज्यमंत्री मंजू मेघवाल ने कहा कि जो प्रदेश में किसानों हालातों के बजाय राज्‍य सरकार पूंजीपतियों के मालामाल करने में लगी हुई है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जेताराम चोयल ने राज्य केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया। इस मौके पर प्रधान सुनीता सांगवा, पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़, जगदीश कड़वासरा, जमीरअहमद बड़ीखाटू, ऊमाराम कुड़ी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान दुर्गाराम, तुलछाराम, भैरूलाल सोनी, छोगाराम, रामनिवास खाती, प्रहलादराम बांगड़ा, अनवरअली रोल, रामकुंवार, गयासुदीन शेख, रामकरण शैतानराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 

बुधवार, 4 मई 2016

ज्योति डिडेल का नवोदय में हुआ चयन

जायल की श्री अभिमन्यु पब्लिक स्कूल की छात्रा ज्योति डिडेल का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। निदेशक रवि प्रकाश कुल्हरि ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के कठिन परिश्रम छात्रा की मेहनत से ही नवोदय विद्यालय में चयन हो पाया है। प्रधानाध्यापिका सुनीता चौधरी ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की। 

रविवार, 1 मई 2016

रीट के लिए मिली 1410 आपत्तियां

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की संशोधित उत्तर कुंजी पर एक हजार 410 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 20 अप्रेल को रीट की संशोधित उत्तर कुंजी जारी की थी। इस उत्तर कुंजी में 31 सवाल निरस्त कर दिए गए थे और उसके लिए बोनस अंक की घोषणा की गई। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार संशोधित उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों की समीक्षा कराई जा रही है। इसके बाद अंतिम रुप से उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
पांच हजार से अधिक थी मूल आपत्तियां
शिक्षा बोर्ड की ओर से सात फरवरी को आयोजित रीट परीक्षा की पहली उत्तर कुंजी पांच मार्च को जारी की थी। इस उत्तर कुंजी पर पांच हजार से अधिक आपत्तियां दर्ज कराई गई। इन आपत्तियों के आधार पर सवालों का निस्तारण करते हुए बोर्ड ने संशोधित उत्तर कुंजी जारी की थी

कुमकुम शर्मा का नवोदय में चयन


कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल में लगातार चौथी साल छात्रा का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय परिसर में चयनित छात्रा का अभिनंदन किया गया। मुख्य प्रबंध निदेशक कृपाराम ठोलिया ने बताया कि विद्यालय की छात्रा कुमकुम शर्मा का चयन हुआ है। इस अवसर पर छात्रा को तिलक लगाकर, माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर परिजनों ने छात्रा को बधाई दी गई। इस मौके पर संस्था निदेशक राजेन्द्र चौधरी, जयप्रकाश चौधरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।