रविवार, 11 सितंबर 2016

कॉलेज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का ढेहरी में हुआ सम्‍मान

गांवढेहरी में राजकीय कॉलेज जायल पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। छात्रसंघ अध्यक्ष हरेंद्र रोज, उपाध्यक्ष राजाराम भादू, सहसचिव कमल सांगवा संयुक्त सचिव मुकेश मेघवाल का ग्रामीण रामपाल गोदारा, भुगानाराम गोदारा, जीवणराम पचार आदि ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान सीताराम लोमरोड़, विक्की, सुरेश रलिया, दिनेश सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। 

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...