सोमवार, 12 सितंबर 2016

“कांग्रेस जाट मुख्यमंत्री घोषित करे तो मैं कल ही कांग्रेस का झंडा पकड़ लूंगा, वरना सबका सूपड़ा साफ़”

खरनाल में तेजाजी के मेले में धर्मसभा को किया संबोधित

कांग्रेस यदि जाट मुख्यमंत्री घोषित करे तो कल ही मैं कांग्रेस का झंडा पकड़ लूँगा. नहीं तो सबका का सूपड़ा साफ. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का ये इशारा सीधा भाजपा की तरफ भी था.  दरअसल राजस्थान के लोकदेवता तेजा जी महाराज खरनाल में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा बेनीवाल ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर व् तेजा जी महाराज के आशीर्वाद से मिशन 2018 राजस्थान जाट मुख्यमंत्री का सपना पूरा करना हैं.  बेनीवाल  की एक झलक पाने के लिए हजारों युवा पलक पावड़े बिछाए।

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...