BREAKING NEWS

BREAKING NEWS भारत ने टोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण सहित 7 पदक जीतकर इन खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

रविवार, 11 सितंबर 2016

विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान


जायल में कल्पना चावला इन्टरनेशनल स्कूल में शनिवार को 14 वर्षीय हाॅकी प्रतियोगिता में छात्र टीम ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान आने पर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। संथान प्रधान राजेन्द्र चैधरी ने बताया कि विद्यालय की छात्र टीम ने लाडनूं में आयोजित जिला स्तरीय हाॅकी टूर्नामेन्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा टीम में टूर्नामेन्ट में तीसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में संस्था प्रबंधक कृपाराम ठोलिया, उपसरपंच जतिन रिणवां, रामानुज शर्मा, गोकुलसिंह व जीतूराम फूलफगर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान खिलाड़ियों का माल्यार्पण एवं मोमेन्टों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रबंधक कृपाराम ठोलियों ने बच्चों से कहा की जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल में जरूरी है। उन्होंने टेलीविजन से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि नियमित एक घंटा खेलना चाहिए। हाॅकी कोच जयप्रकाश ने बताया कि 6 छात्रों का एवं 5 छात्राओं को राज्य स्तर पर चयन हुआ है।