सर्व समाज ने लगाई शराब बिक्री व सेवन पर रोक
जायल. ग्राम पंचायत दोतिणा के ग्राम सिलारिया के आम गुवाड़ में शनिवार को सर्व समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्रामीणों ने शराब सेवन केे दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए गांव में शराब की बिक्री व सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हूुए उल्लंघन करने पर अर्थ दण्ड का प्रावधान किया है। जानकारी के अनुसार गांव की बेटी सरपंच निरमा बांगड़ा की पहल पर ग्रामीणों ने सर्व सहमति से गांव में शराब की बिक्री व सेवन पर रोक का फैसला लिया है। ग्रामीण बीरबल बांगड़ा ने बताया कि कालका माता के ईष्ट के चलते वैसे भी गांव में शराब का सेवन वर्षों से कम ही हो रहा था लेकिन इन दिनों युवा वर्ग में नशे की लत के चलते आपसी विवाद, पारिवारिक कलह, आर्थिक परेशानी के चलते आमजन परेशान होने लगा है। युवा वर्ग में बढ़ती नशा प्रवृत्ति को देखते हुए शनिवार को सर्व जाति वर्ग की बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी जाति वर्ग के सभी आयूवर्ग के लोगों ने एकजुट होकर नशा मुक्ति का संकल्प लेते हुए गांव की सरहद में शराब की बिक्री व सेवन करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए उल्लंघन करने पर अर्थदण्ड का निर्णय लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें