रविवार, 19 मई 2024

मेरवास में भागवत कथा 19 मई से 25 मई 2024 तक


ग्राम मेरवास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज रविवार से होगा। कथा 19 मई से 25 मई तक चलेगी। कथा सुबह 10.30 से सायं 04.30 बजे तक चलेगी। आयोजक पूर्व सरपंच कानाराम दन्तुसलिया ने बताया कि कथा निर्मल त्यागी संत नेमीरामजी महाराज के सान्निध्य में कथा वाचक हेतमरामजी जी महाराज श्री करूणामूर्ति धाम भादवासी होंगे। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा ठाकुरजी मन्दिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक जाएगी।

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...