रियो पैरालिंपिक्स में भारत के नाम एक बड़ी सफलता दर्ज हुई है। चूरू के देवेंद्र झाझडिय़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है।
35 वर्षीय देवेंद्र का एक हाथ अक्षम हो चुका है लेकिन तमाम मुश्किलों के बावजूद वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई बार विजय प्राप्त कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर चूरू सहित पूरे शेखावाटी में खुशी का माहौल है। गांव के लोग रातभर जागे रहे और जीत के लिए दुआ करते रहे ।