शनिवार, 10 सितंबर 2016

दुगोली में छात्रों को कराया योगाभ्यास


पतंजलियोग पीठ के तत्वावधान में गांव दुगोली के आदर्श बाल विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में छात्रों को योग प्रशिक्षण दिया गया। योग प्रशिक्षक प्रीतम पाराशर, गोविंदराम हुड्डा ने योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्था निदेशक रामकिशोर बुगासरा ने छात्रों से प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी। 

जायल में रेसला का जिला स्तरीय सम्मेलन आज

रेसला काजिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से जायल के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित होगा। ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश लोमरोड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार, विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल जानू, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष हनुमानराम फरड़ोदा, जायल सरपंच सुनीता खटीक होंगे। रेसला के जिलाध्यक्ष सुखराम, प्रधानाचार्य अर्जुनराम डूकिया निर्वाचन अधिकारी होंगे। सम्मेलन में व्याख्याता शैक्षिक बिन्दुओं पर मंथन करेंगे। व्याख्याता वर्ग की वर्तमान समस्याओं के परिप्रेक्ष्य पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। 

गुरुवार, 8 सितंबर 2016

हर जगह गणेश महोत्‍सव की धूम

गणेश महोत्‍सव की धूम देश हो या विदेेश हर जगह चरम पर है कहीं झांकिया निकाली जा रही है तो कहीं भक्ति रस से सरोबार गानों की धूम हैा


प्रबोधक व पैराटीचर की बैठक आज

जायल ब्लॉक के प्रबोधक व पैराटीचर की बैठक आज स्थानीय शिव मंदिर परिसर तहसील चौराया पर रखी गई है। ब्लॉक अध्यक्ष सम्पत बेनीवाल ने बताया कि 11 सितम्बर को मेड़ता सिटी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष हरलाल डूकिया भी भाग लेंगे। इस मौके पर विभागीय कार्यकारिणी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रबोधक एवं पैराटीचर अपनी समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श कर सकेंगे।

पठन सामग्री वितरित


बुधवार, 7 सितंबर 2016

यूनाइटेड स्कूल के 6 छात्रों का जिला स्तरीय टीम में चयन


राज्यस्तरीय 14 वर्षीय सॉफ्टबॉल की टीम में यूनाइटेड ग्लोबल एकेडमी बड़ी खाटू के 6 खिलाड़ियों का जिला स्तरीय टीम में चयन हुआ है। संस्था निदेशक आनंद बिजारणिया ने बताया की नागौर की 14 वर्षीय राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल टीम में यूनाइटेड स्कूल बड़ी खाटू के फिरोज, राहुल, मुज्मिल, लोकेश, दलपत सिंह, अली हुसैन, धनराज जांगिड़ का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेलने के लिए 13 सितंबर को नागौर की टीम धौलपुर में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में खेलने जाएगी। 

राज्य की भाजपा सरकार किसान विरोधी : मंजू

ब्लॉककांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें पूर्व राज्यमंत्री मंजू मेघवाल ने कहा कि जो प्रदेश में किसानों हालातों के बजाय राज्‍य सरकार पूंजीपतियों के मालामाल करने में लगी हुई है। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जेताराम चोयल ने राज्य केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया। इस मौके पर प्रधान सुनीता सांगवा, पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़, जगदीश कड़वासरा, जमीरअहमद बड़ीखाटू, ऊमाराम कुड़ी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान दुर्गाराम, तुलछाराम, भैरूलाल सोनी, छोगाराम, रामनिवास खाती, प्रहलादराम बांगड़ा, अनवरअली रोल, रामकुंवार, गयासुदीन शेख, रामकरण शैतानराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...