गुरुवार, 8 सितंबर 2016

प्रबोधक व पैराटीचर की बैठक आज

जायल ब्लॉक के प्रबोधक व पैराटीचर की बैठक आज स्थानीय शिव मंदिर परिसर तहसील चौराया पर रखी गई है। ब्लॉक अध्यक्ष सम्पत बेनीवाल ने बताया कि 11 सितम्बर को मेड़ता सिटी में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष हरलाल डूकिया भी भाग लेंगे। इस मौके पर विभागीय कार्यकारिणी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रबोधक एवं पैराटीचर अपनी समस्याओं के बारे में भी विचार विमर्श कर सकेंगे।

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...