शनिवार, 10 सितंबर 2016

दुगोली में छात्रों को कराया योगाभ्यास


पतंजलियोग पीठ के तत्वावधान में गांव दुगोली के आदर्श बाल विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में छात्रों को योग प्रशिक्षण दिया गया। योग प्रशिक्षक प्रीतम पाराशर, गोविंदराम हुड्डा ने योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर संस्था निदेशक रामकिशोर बुगासरा ने छात्रों से प्रतिदिन योगाभ्यास करने की सलाह दी। 

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...