रविवार, 1 मई 2016

कुमकुम शर्मा का नवोदय में चयन


कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल में लगातार चौथी साल छात्रा का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर विद्यालय परिसर में चयनित छात्रा का अभिनंदन किया गया। मुख्य प्रबंध निदेशक कृपाराम ठोलिया ने बताया कि विद्यालय की छात्रा कुमकुम शर्मा का चयन हुआ है। इस अवसर पर छात्रा को तिलक लगाकर, माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर परिजनों ने छात्रा को बधाई दी गई। इस मौके पर संस्था निदेशक राजेन्द्र चौधरी, जयप्रकाश चौधरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। 

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...