रविवार, 1 मई 2016

रीट के लिए मिली 1410 आपत्तियां

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की संशोधित उत्तर कुंजी पर एक हजार 410 आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 20 अप्रेल को रीट की संशोधित उत्तर कुंजी जारी की थी। इस उत्तर कुंजी में 31 सवाल निरस्त कर दिए गए थे और उसके लिए बोनस अंक की घोषणा की गई। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार संशोधित उत्तर कुंजी पर मिली आपत्तियों की समीक्षा कराई जा रही है। इसके बाद अंतिम रुप से उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
पांच हजार से अधिक थी मूल आपत्तियां
शिक्षा बोर्ड की ओर से सात फरवरी को आयोजित रीट परीक्षा की पहली उत्तर कुंजी पांच मार्च को जारी की थी। इस उत्तर कुंजी पर पांच हजार से अधिक आपत्तियां दर्ज कराई गई। इन आपत्तियों के आधार पर सवालों का निस्तारण करते हुए बोर्ड ने संशोधित उत्तर कुंजी जारी की थी

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...