शनिवार, 1 जून 2019

वीर तेजाजी महाराज की विशाल कथा व प्रतिभा सम्मान समारोह

पोस्टर का विमोचन करते जाट समाज के लोग 

जाट समाज द्वारा प्रतिभावन प्रतिभागियो के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 14 जून को होगा। इससे पूर्व 10 जून से 14 जून तक कथा का आयोजन होगा, कथा का समय सुबह 10 से 1 बजे तक होगा| कार्यक्रम का आयोजन तेजा विश्राम स्थली खिंयाला रोड जायल में होगा | कार्यक्रम का आयोजन जाट समाज जायल तहसील के द्वारा किया जा रहा है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...