पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारी संघ उप शाखा के चुनाव जिलाध्यक्ष देवेन्द्र डोगीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव बिडियासर , उपाध्यक्ष पूनाराम जाखड़ , महामंत्री ओमाराम मेघवाल , सरोज बासट , सचिव संतोष लोमरोड़ , कोषाध्यक्ष सुरेश खती, प्रचार प्रसार मंत्री रामकिशोर बैरवाल, पवन आंवला , महिला प्रतिनिधि संतोष कंवर ,कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र बैड़ा , सुशीला , सुखाराम बिडियासर व संरक्षक देवेन्द्र डोगीवाल को बनाया गया |
रविवार, 2 जून 2019
सहदेव बिडियासर बने ब्लॉक अध्यक्ष
पंचायतीराज मंत्रालय कर्मचारी संघ उप शाखा के चुनाव जिलाध्यक्ष देवेन्द्र डोगीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव बिडियासर , उपाध्यक्ष पूनाराम जाखड़ , महामंत्री ओमाराम मेघवाल , सरोज बासट , सचिव संतोष लोमरोड़ , कोषाध्यक्ष सुरेश खती, प्रचार प्रसार मंत्री रामकिशोर बैरवाल, पवन आंवला , महिला प्रतिनिधि संतोष कंवर ,कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र बैड़ा , सुशीला , सुखाराम बिडियासर व संरक्षक देवेन्द्र डोगीवाल को बनाया गया |
शनिवार, 1 जून 2019
अब हर किसान को मिलेंगे सालाना 6 हजार रुपये
दूसरे कार्यकाल की अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे, इसके अतिरिक्त किसानों के लिए पेंशन योजना का ऐलान किया गया है।
दूसरे कार्यकाल की अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी ने किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है। अब सभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे, इसके अतिरिक्त किसानों के लिए पेंशन योजना का ऐलान किया गया है। पीएम किसान योजना पहले सिर्फ लघु और सीमांत किसानों के लिए थी। लेकिन बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में इस योजना में सभी किसानों को शामिल करने का वादा किया था, जिस पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में मुहर लगाई गई। इस योजना का देश के 14.5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा 17 जून से संसद सत्र बुलाने का फैसला किया गया है, जो 26 जुलाई तक चलेगा। 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।
वीर तेजाजी महाराज की विशाल कथा व प्रतिभा सम्मान समारोह
पोस्टर का विमोचन करते जाट समाज के लोग
जाट समाज द्वारा प्रतिभावन प्रतिभागियो के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 14 जून को होगा। इससे पूर्व 10 जून से 14 जून तक कथा का आयोजन होगा, कथा का समय सुबह 10 से 1 बजे तक होगा| कार्यक्रम का आयोजन तेजा विश्राम स्थली खिंयाला रोड जायल में होगा | कार्यक्रम का आयोजन जाट समाज जायल तहसील के द्वारा किया जा रहा है.
मंगलवार, 28 मई 2019
सोमवार, 27 मई 2019
सरकारी स्कूल के दो विद्यार्थियों का नवोदय में हुआ चयन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरियावास के दो विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में
हुआ। स्कूल परिवार व ग्रामीणों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । प्रधानाध्यापिका सरोज चौधरी ने बताया कि स्कूल की छात्रा पिंकी लोमरोड़ व छात्र प्रदीप रेगर का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। ग्रामीणों ने खुशी जाहिर कर शाला स्टाफ की ओर से कराए जा रहे शिक्षण कार्य की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भीयांराम फौजी सहित संजय लोमरोड़, राजेंद्र लोमरोड़, रामकैलाश, ओमप्रकाश, हनुमान, राजेश लोमरोड़, रामकिशोर, रविन्द्र लोमरोड़ आदि मौजूद थे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि
जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...
-
सर्व समाज ने लगाई शराब बिक्री व सेवन पर रोक जायल. ग्राम पंचायत दोतिणा के ग्राम सिलारिया के आम गुवाड़ में शनिवार को सर्व समाज की बैठक आयोजित...
-
मांगलोद व सोनेली के बीच स्थित तेजाजी महाराज के मंदिर का मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 13 सितम्बर को होगा। कार्यक्रम के तहत सुबह...
-
मैं आपका अपना ‘राष्ट्रीयध्वज’ बोल रहा हूं। मेरे बारे में आपको संपूर्ण जानकारी नहीं दी गई। क्यों नहीं दी गई? कौन जिम्मेदार है? यह प्रश्न...