शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016

जायल में भी खुला अन्‍नापूर्णा भण्‍डार


कस्बेमें अन्नपूर्णा भण्डार का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक मंजू बाघमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार अन्नपूर्णा भण्डार के माध्यम आमजन तक सस्ता सुलभ राशन पहुंचा रही है। इस मौके डीएसओ राकेश शर्मा, एसडीएम रामचन्द्र पंचार, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की मैनेजर अल्पी, सरपंच सुनीता खटीक, उप सरपंच जतिन रिणवां, छात्रसंघ अध्यक्ष हरेन्द्र रोज आदि उपस्थित थे

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...