शनिवार, 24 सितंबर 2016

भामाशाह सुविधा शिविर 26 को जायल में, 27 को सुरपालिया व 28 को बडी खाटू में

भामाशाह समस्या समाधान शिविर पंचायत समिति मुख्यालय जायल में 26 सितंबर को एवं सुरपालिया में 27 खाटू बड़ी में 28 सितम्बर को होगा। शिविर में भामाशाह योजना से लाभ हस्तांतरण की समस्याओं शंकाओं को दूर किया जाएगा। शिविर में सीडिंग, नए भामाशाह एवं भामाशाह सदस्य भी जोड़े जाएंगे। शिविर में माइक्रो एटीएम द्वारा नकद लाभ का हस्तांतरण भी किया जाएगा। 

विशेष योग्यजन युवक-युवतियों को मिलेगी सहायता राशि

जायल। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामचन्द्र विश्नोई ने बताया कि विशेष योग्यजन युवक-युवतियां अपने विवाहोपरान्त सुखद जीवन व्यतीत करने हेतु स...