मंगलवार, 18 अक्तूबर 2016

जल्द ही ई-मित्र पर वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे नाम

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए या फिर डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए अब कलक्ट्रेट या उपखण्ड अधिकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए सिर्फ नजदीकी ई-मित्र कियोस्क पर जाना होगा। कियोस्कों पर व्यवस्था लागू करने को लेकर आरईआईएल व निर्वाचन विभाग के बीच जल्द एमओयू होने जा रहा है। 

प्रजेंटेशन दिया
इसको लेकर गुरुवार को आरईआईएल के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन भी दिया। इसमें बताया गया कि राज्य के 45 हजार से अधिक ई-मित्र कियोस्क पर 10 रुपए में मतदाता सूची में नाम ढूंढने के साथ ही जोडऩे, हटाने, संशोधित करने और या फिर एक पते से दूसरे पते पर नाम ट्रांसफर के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा यदि कोई डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहता है तो उसे 30 रुपए शुल्क देना होगा। 

बीएलओ घर पर देंगे पहचान पत्र
नए नाम जुड़वाने वालों के मतदाता पहचान पत्र पहली बार बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ ) घर पहुंचाएंगे। इसके बाद कोई डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाना चाहता है तो ई मित्र से 30 रुपए देकर प्राप्त कर सकेगा। 

डुप्लीकेट पहचान पत्र वे ही कियोस्क संचालक जारी कर सकेंगे, जहां कार्ड प्रिन्ट करने की मशीन होगी। फिलहाल यह मशीन काफी महंगी होने के कारण कम ही कियोस्क संचालकों के पास उपलब्ध है।

मेरवास में भागवत कथा 19 मई से 25 मई 2024 तक

ग्राम मेरवास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज रविवार से होगा। कथा 19 मई से 25 मई तक चलेगी। कथा सुबह 10.30 से सायं 04.30 बजे तक चलेगी। आयोजक...