रविवार, 19 मई 2024

मेरवास में भागवत कथा 19 मई से 25 मई 2024 तक


ग्राम मेरवास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज रविवार से होगा। कथा 19 मई से 25 मई तक चलेगी। कथा सुबह 10.30 से सायं 04.30 बजे तक चलेगी। आयोजक पूर्व सरपंच कानाराम दन्तुसलिया ने बताया कि कथा निर्मल त्यागी संत नेमीरामजी महाराज के सान्निध्य में कथा वाचक हेतमरामजी जी महाराज श्री करूणामूर्ति धाम भादवासी होंगे। कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा ठाकुरजी मन्दिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक जाएगी।

मंगलवार, 14 मई 2024

राजकीय मॉडल स्कूल जायल (नागौर) के विद्यार्थियों ने अपना परचम फहराया

 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के द्वारा जारी आज 12वीं एवं 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल जायल (नागौर) के विद्यार्थियों ने अपना परचम फहराया जिसमे निकिता सोनी ने 91% , कृष्णा सैन ने 90.80% एवं अमन राव ने 90% अंक प्राप्त कर 12 वीं बोर्ड में  क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 10 वीं बोर्ड में  दीपिका ने 84.60%, प्रियंका पाराशर एवं हेमलता  ने 84.20%अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा। यह जानकारी विद्यालय के संस्था प्रधान श्री सीताराम निर्मल द्वारा दी गई।

गुरुवार, 5 अगस्त 2021

इतिहास रचने से चूके रवि दहिया, रजत पदक जीता


 भारतीय पहलवान रवि दहिया गुरुवार को यहां ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गये और उन्हें तोक्यो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता के पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रूसी ओलंपिक समिति के जावुर युवुगेव से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. युवुगेव ने अपने बेहतरीन रक्षण का नजारा पेश किया और अंकों के आधार पर यह मुकाबला 7-4 से जीता

हाॅकी - जर्मनी का हरा भारत ने जीता कांस्य

 

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने गुरूवार को जर्मनी को 5-4 से हराकर ओलंपिक में भारत के 41 साल के सूखे को खत्म किया। भारतीय खिलाड़ियों ने ना सिर्फ कांस्य पदक जीता है बल्कि सभी भारतीयों का दिल भी जीता है।

सोमवार, 2 अगस्त 2021

जायल - घर घर औषधि योजना का शुभारंभ

 "स्वस्थ राजस्थान हरित राजस्थान"  


जायल विधायक डाॅ. मंजूदेवी मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र कुमार व सरपंच जगदीश कड़वासरा की उपस्थिति में इस योजना का शुभारंभ 1 अगस्त को किया गया|

भारतीय महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची


 भारत की महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में सबको चौंकाते हुए इतिहास रच दिया है। महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में गुरजीत कौर के गोल और रक्षापंक्ति के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय महिला हॉकी टीम ने तीन बार सोना जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया।

रविवार, 27 जून 2021

राजस्थान में 28 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल

 राजस्थान में कोविड संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे है और इस सुखद स्थिति को देखते हुए गहलोत सरकार ने अब अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक राजस्थान में 28 जून से धार्मिक स्थल खुलेंगे. सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक धार्मिक स्थल खुलेंगे






शनिवार, 17 अप्रैल 2021

जायल में वीक एंड लॉक डाउन को लेकर बाज़ार बंद

 जायल में वीक एंड लॉक डाउन को लेकर पूरा जयल बाज़ार बंद है कुछ जरुरी सेवाओ की दुकाने चालू है लॉक डाउन की पूर्वे संध्या पर प्रशासन ने जायल बाज़ार बंद करवाया जो सोमवार सुबह खुलेगा |

प्रशासन ने लोगों से अपील की की आम जनता इस लॉक डाउन में पुलिस प्रशासन का साथ देवे ताकि कोरोना की जंग जीती जा सके|

मेरवास में भागवत कथा 19 मई से 25 मई 2024 तक

ग्राम मेरवास में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आज रविवार से होगा। कथा 19 मई से 25 मई तक चलेगी। कथा सुबह 10.30 से सायं 04.30 बजे तक चलेगी। आयोजक...